Latest News

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही, 4.391 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

Neemuch headlines December 23, 2025, 3:38 pm Technology

नीमच । केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़-2 के अधिकारियों ने दिनांक 21.12.2025 को कांटा चौराहे के पास मालवड़ा-नारायणी रोड तहसील- छोटी सादड़ी जिला- प्रतापगढ़ मे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका और उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम जब्त की। मादक पदार्थों की आवाजाही के बारे में एक विशेष सूचना मिली थी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), जिला अफीम अधिकारी, चित्तौड़गढ़-2 के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कडी निगरानी रखी गई और चेतक कांटा चौराहे के पास मालवड़ा-नारायणी रोड तहसील- छोटी सादड़ी जिला-प्रतापगढ़ मे एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल को सफलतापूर्वक रोका। मोटरसाइकिल चालक की तलाशी लेने पर, सी.बी.एन अधिकारियों ने 02 अलग-अलग पैकेट में कुल 4.391 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद अवैध अफीम को मोटरसाइकिल सहित जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। उपरोक्त कार्यवाही - नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।

Related Post