नीमच। जिला युवा कांग्रेस, नीमच ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले जिला चिकित्सालय की बदहाली, व्याप्त भ्रष्टाचार और गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में मप्र के महामहिम राज्यपाल नाम ज्ञापन सौंपा। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि ज्ञापन दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट में कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय राजनीति और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार होकर केवल रैफरल सेंटर बनकर रह गया है। आमजन, विशेषकर गरीब और ग्रामीण मरीजों को यहां समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रसूति वार्ड में डिलीवरी और छोटे ऑपरेशनों के नाम पर 5 से 10 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। बार-बार शिकायतों के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई न होना अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है। ऑर्थोपेडिक विभाग पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी के बावजूद मरीजों को निजी दुकानों से रॉड, प्लेट और ऑपरेशन सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे गरीब मरीजों पर 10 से 15 हजार रुपये तक का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। युवा कांग्रेस ने अस्पताल में ऑपरेशन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही जिला अस्पताल की एक्स-रे मशीनों को जानबूझकर महीनों तक बंद रखे जाने का आरोप भी लगाया गया। हाल ही में मशीन करीब 45 दिनों तक खराब रही, जिससे मरीजों को निजी लैबों में जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसे गरीब जनता की जेब पर सीधा डाका बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है, बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। रिक्त पदों को तत्काल भरने और संसाधन बढ़ाने की मांग की गई, ताकि मरीजों को लंबी कतारों और इलाज में लापरवाही से राहत मिल सके। अंत में युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया और अस्पताल व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो संगठन जनहित में उग्र आंदोलन और जनप्रतिनिधियों के घेराव के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष-1 महेंद्र मोनू लोक्स, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष-2 ओम दीवान, सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, बृजेश सक्सेना, कृपाल सिंह मंडलोई, हिदायतुल्लाह खान, जगदीश पुनर, रविन्द्र सिंह तोमर, गोविंद सिंह चुंडावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।