Latest News

विधायक सखलेचा के मुख्‍य आतिथ्‍य में वानर खो में अनुभूति कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines December 23, 2025, 5:46 pm Technology

नीमच । म.प्र. ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्यवय से वनपरिक्षेत्र जावद ने किया आयोजनम.प्र. शासन वन विभाग म.प्र. ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्वय से वनपरिक्षेत्र जावद द्वारा समीपस्थ ग्राम पंचायत माण्डा में मंगलवार को जंगल बीट मोरवन के कक्ष क्र. पी-39 वानर खो में एक अनुभूति कार्यक्रम (ईको कैम्प) आयोजित किया।

इस अनुभूति शिविर में शासकीय उ.मा.वि. जनकपुर, शा. मा.वि. लासूर, के लगभग 150 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यो उत्तरदायित्वों एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को वनमण्डलाधिकारीनीमच श्री एस.के. अटोदे, उप वनमण्डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड ने म.प्र. के वनों में पाई जाने वाली वनस्पति के बारे में रोचक जानकारी, तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोगों के बारे में बताया। सभी विद्यार्थियों को कीट (अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन आदि) प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में रोचक खेल करवाये गये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितामें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया गया। ‘‘मैं भी बाघ‘‘, हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत'' थीम सांग पर बाघ नृत्य भी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री विपुल प्रभात करोरिया ने करवाया। बिना सीले कपडे से थैली बनाना, उप वनमण्डलाधिकारी दशरथ अखण्ड के ने सिखाया।

विद्यार्थियों को परिक्षेत्र सहायक, ग्वालियरकलां, जाट, जावद एवं स्टॉफ द्वारा टोली बनाकर, वन का भ्रमण कराया तथा वनों में मौजूद औषधीय वनस्पतियों, पक्षियों एवं पशुओं, साथ ही वर्तमान में मिट्टी संरक्षण, जल संरक्षण के लिए किए जा रहे वानिकी कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में खेलो के साथ-साथ सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा प्रशंसा-पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर पुरूस्कृत किया गया।

Related Post