Latest News

मालवा पेट्रो लिमिटेड फैक्ट्री झांझरवाड़ा में हुए दर्दनाक हादसे में रेफर मजदूर लालूराम की मौत

Neemuch headlines December 23, 2025, 12:37 pm Technology

गुस्साए ग्रामीमो ने किया फेक्टरी का घेराव, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

नीमच। मालवा पेट्रो प्रोडक्ट्स प्रायवेट लिमिटेड में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे । जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था जहां दो गंभीर मजदूर रिजवान एवं लालूराम पिता कन्हैयालाल बागरी को बेहतर उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया

जहा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लालूराम बागरी को अहमदाबाद अपोलो अस्पताल भेजा गया। जहां देर रात लालूराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में मंगलवार को सुबह बागरी समाज के सैकड़ो समाजजन बड़ी संख्या में मालवा पेट्रोल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की झांझरवाड़ा स्थित फेक्टरी प्लांट पर पहुँचे।

जहा उनके द्वारा मृतक ओर घायलों को न्याय मिले और फेक्टरी प्रबंधन के हाय हाय के नारे लगाए। ऐसे में बघाना टी आई दांगी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासत करते हुए बताया कि मृतक ओर घायलों के साथ हुए हादसे में फेक्टरी मालिक पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मजदूरों को न्याय मिलेगा। प्रशासन पूरी तरह से मजदूरों के साथ है।

इस दौरान ग्रामीण तहसीलदार संतोष कुमार पटवारी अंजलि शर्मा, एमपी आई डी सी अमित सोनी, बघाना थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Related Post