Latest News

मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन दावे आंपत्तिया प्राप्‍त करने के संबंध मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines December 23, 2025, 3:33 pm Technology

नीमच । रत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मंगलवार 23 दिसंबर को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 2026 के अन्तर्गत गहन पुनरीक्षण के दौरान अब तक संपादित गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय एवं विधानसभा क्षेत्र, 229-नीमच स्तरीय संयुक्त बैठक कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, (भारत निर्वाचन) हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार संजीव साहू, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र, 229-नीमच ने की । बैठक में कृष्णकुमार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, बृजेश मित्तल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नवीन कुमार अग्रवाल, आम आदमी पार्टी, चंद्रेश सेन, आम आदमी पाटी, प्रेमचंद कलोसिया, बहुजन समाज पार्टी, मनोज जैन, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं अजय शुक्ला, निर्वाचन पर्यवेक्षक, उपस्थित थे बैठक में प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी दी गई तथा अवगत कराया गया कि आमजन प्रारूप निर्वाचक नामावली का अवलोकन मतदान केन्द्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय , अन्य अभिहित स्थलों पर कर सकते है तथा अपना नाम होने की पुष्टि भी कर सकते है। यह प्रारूप निर्वाचक नामावली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट http//www.Ceoelection.mp.gov.in. पर सर्च सुविधा के साथ उपलब्ध है। अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचको के नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, उनकी सूची का प्रदर्शन CEO वेबसाईट, संबंधित पंचायत भवन/शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय के सूचना पटल तथा संबंधित जनपद पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है।

जिले में विधानसभा क्षेत्रों में गणना अवधि (Enumeration Period) के दौरान 7,732 मृत, 1036 दोहरी प्रविष्टि, 3964 अनुपस्थित तथा 12,201 स्थानांतरित निर्वाचक पाए गए है।जिनकी सूची पूर्व में मतदान केन्द्रवार BLO-BLA की बैठक में साझा कर दी गई है। बैठक में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को पुनः जानकारी दी गई कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत दावे आपत्तियों को प्रस्तुत करने का कार्य 23दिसंबर2025 से 22जनवरी 2026 तक किया जाएगा। साथ ही 23.जनवरी2025 से 14.फरवरी2026 तक गणना फार्मों की जाँच के आधार पर नोटिस जारी करने तथा दावे आपत्तियों का निराकरण का कार्य किया जावेगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक नामावली की एक हार्ड कॉपी तथा एक प्रति सीडी में (फोटो रहित) उपलब्ध करायी गई है, साथ ही मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रदान की गई हैं। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली में छुटे हुए पात्र निर्वाचकों के नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रपत्र- 06, अयोग्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने हेतु प्रपत्र-07 एवं प्रविष्टि में सुधार आदि के लिये प्रारूप-08 में आवेदन करने में आमजनों का सहयोग करे। बी.एल.ओंके माध्यम से भी प्रतिदिन 10 आवेदन मय सूची के इस वचन के साथ प्रस्तुत किये जा सकते है कि उसने व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्रपत्रों के विवरण का सत्यापन कर लिया है तथा वह संतुष्ट है कि वे सही है। नाम जोड़ने के प्रारूप-06 के साथ एवं राज्य से बाहर से स्थानांतरित निर्वाचक के प्रकरण में घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है। विशषतौर से ऐसे छुटे हुए पात्र नागरिक जो 01जनवरी2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन्हे प्रेरित कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने के प्रयास करने का भी आव्हान किया गया । बैठक में बताया गया कि, गणना पत्रकों के आधार पर प्रारूप निर्वाचक नामावली में जोड़ें गए नाम की पात्रता की जाँच के आधार पर नोटिस देकर पात्रता की पुष्टि करने तथा दावे आपत्तियों की प्राप्ति एवं निराकरण का कार्य आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार जारी रहेगा ।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि निर्वाचक नामावली के संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान कर निर्वाचक नामावली को शुद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जिससे की मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Related Post