Latest News

गोल्ड खरीदने का मूड है क्या ? ये है 23 दिसंबर का लेटेस्ट रेट, देखें अपने शहरों का 22-24 कैरेट का ताजा भाव

Neemuch headlines December 23, 2025, 3:26 pm Technology

आज सोने के भाव में 2,400 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल देखने को मिला है। वहीं, चांदी के दाम में 4,000 रुपए प्रति किलो की बढ़त हुई है। सराफा बाजारों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के अनुसार, आज सोने के रेट 1.38 लाख और चांदी के दाम 2.23 लाख के पार दर्ज किए गए हैं।

22 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो 1,27,150/-, 24 कैरेट का भाव 1,38,700/- और 18 कैरेट सोने का रेट 1,04,060/- रुपए पर चल रहा है। इसके अलावा 1 किलो चांदी का भाव देखें तो यह 2,23,000/- रुपए पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं अलग अलग शहरों का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव और चांदी का रेट मंगलवार का चांदी का लेटेस्ट रेट: जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,23,000 /- रुपये ट्रेंड कर रही है। चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में 2,34,000/- रुपये और भोपाल व इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 2,23,000/- रुपए रेट चल रहा है। मंगलवार का 18 कैरेट सोने का भाव : दिल्ली-जयपुर सराफा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate Today) 1,04,060/- रुपये, कोलकाता-मुंबई में 1,03,910/- रुपये, इंदौर-भोपाल में 1,03,960/- और चेन्नई सराफा बाजार में 1,06,500/- रुपये पर चल रहा है।

मंगलवार का 22 कैरेट सोने का भाव: भोपाल-इंदौर में सोने का भाव 1,27,050/-, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में 1,27,150 /- रुपये और हैदराबाद-केरल व कोलकाता- मुंबई सराफा बाजार में 1,27,000/- रुपये चल रहा है। मंगलवार का 24 कैरेट सोने का भाव: भोपाल-इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,38,600/- रुपये, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व चंडीगढ़ सराफा बाजार में 1,38,700/- रुपये, हैदराबाद-केरल व बेंगलुरु-मुंबई सराफा बाजार में 1,38,550/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,39,310 /- रुपये पर ट्रेंड कर रही है।

Related Post