जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर आज युवा कांग्रेस सौंपेगी राज्यपाल के नाम ज्ञापन- प्रसूति वार्ड, मशीनों और स्टाफ की कमी जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे

Neemuch headlines December 23, 2025, 6:58 am Technology

नीमच। जिला चिकित्सालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला युवा कांग्रेस मंगलवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय, नीमच पहुंचकर प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि नीमच जिला अस्पताल में लंबे समय से व्यवस्थागत कमियां सामने आ रही हैं, जिससे आम मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं विषयों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से मैटरनिटी वार्ड से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख किया जाएगा, जहां प्रसव के दौरान मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग में उपचार के दौरान बाहर से सामग्री मंगवाए जाने संबंधी शिकायतों, एक्स-रे सहित अन्य आवश्यक मशीनों की लंबे समय से बनी खराब स्थिति तथा जिला अस्पताल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों का मुद्दा भी शामिल रहेगा। युवा कांग्रेस की ओर से यह अपेक्षा की जाएगी कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं,

ताकि आम नागरिकों को समय पर और समुचित उपचार मिल सके। युवा कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित से जुड़े विषयों को मजबूती से रखने की अपील की है।

Related Post