नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नीमच द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में शौर्य संचालन का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय नाना ने बताया है इस कार्यक्रम के निमित्त नीमच सिटी में आज 23 दिसंबर को राठौर पार्क से शाम 6:00 बजे भव्य अभ्यास संचलन निकाला जाएगा जो की प्रमुख मार्ग कोट, मोहल्ला कचहरी, मार्ग, जूना बाजार, नया बाजार मोची मोहल्ला, शिवाजी सर्कल ग्वाल मोहल्ला, सरदार मोहल्ला प्रताप चौक, चौक से होकर पुनः राठौर पार्क पर समापन किया जाएगा । जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बजरंग दल की पूर्ण गणेवेश में दंड एवं ध्वज के साथ कदम ताल मिलाते हुए अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति संदेश देते हुए शौर्य संचालन में निकालेंगे
इस अवसर पर बौद्धिक वक्त के रूप में जिला मंत्री कैलाश मालवीय उद्बोधन प्राप्त होगा ।