Latest News

बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ सिंगोली क्षैत्र में देर शाम तक हुई तेज बारिश

प्रदीप जैन April 27, 2023, 9:15 pm Technology

मौसम हुआ खुशनुमा तो शादी ब्याह के कार्यक्रमों में पैदा हुआ व्यवधान

सिंगोली। देश और प्रदेश मैं लगातार बदल रहे मौसम चक्र के चलते सिंगोली तहसील क्षेत्र में भी बदले मौसम चक्र के चलते बुधवार दोपहर से क्षेत्र में रुक रुक कर तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ जो बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ गुरुवार देर शाम तक चलता रहा तेज बारिश के कारण जहां मौसम खुशनुमा होकर लोगों को गर्मी से राहत दे रहा वही शादी-ब्याह के सीजन में शुरू हुए तेज बारिश के दौर ने शादी ब्याह वाले परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा कर दिया बारिश के चलते शादी ब्याह वाले परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बाजारों में खरीदारी करने के लिए आए महिलाओं और पुरुषों को भी खरीददारी करने के लिए काफी मशक्कत करते हुए दिक्कतों का सामना करना पड़ा लगातार बदल रहे मौसम चक्र पर जानकार लोगों ने कहा कि इतना मौसम चक्र पहले कभी नहीं बदला जितना कुछ समय से बदल रहा है।

जानकारों ने कहा कि हम लोगो ने प्रकृति के साथ छेडछाड की इसी का ही परिणाम हे की कभी मौसम एकदम साफ हो जाता है और कभी बादल निकल आते हैं ठंड में भी मावठे की बारिश गर्मी में भी बारिश और बारिश के दिनों में भी बारिश का दौर लगातार चल रहा है जिसके कारण आम लोगों को कई परेशानियों से झुंझुना पड़ रहा है। और लोगों की जीवन शैली में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है लगातार बदल रहे मौसम के कारण लोगों को बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है हालांकि क्षेत्र में बुधवार दोपहर से जारी बारिश की वजह से कहीं पर भी कोई बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कहीं कोई नुकसान हुआ है। पर पल पल बदलते मौसम के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।

Related Post