कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर मिले कलेक्टर से उठाई समस्या, 45 दिन बंद रखना था रतनगढ घाट सेक्शन, 6 माह बाद भी नहीं हुआ चालू

Neemuch headlines April 25, 2023, 9:49 pm Technology

रतनगढ से सिंगोली जाने वाले बायपास मार्ग की दूरी अधिक और हालत खस्ता, रतनगढ और सिंगोली का व्यापार-व्यवसाय हो रहा है प्रभावित

नीमच। रतनगढ घाट सेक्शन पर सड़क निर्माण के लिए घाट सेक्शन को 45 दिन के लिए बंद रखने की अनुमति थी, लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी रास्ता चालू नहीं हो पाया है। हालात यह है कि रतनगढ से सिंगोली जाने वाले बायपास मार्ग की दूरी अधिक और हालत खस्ता, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बीते 6 माह से रतनगढ और सिंगोली का व्यापार प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। यह समस्या कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने मंगलवार को कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन से मुलाकात कर उनके समक्ष उठाई। श्री अहीर ने कलेक्टर को बताया कि घाट सेक्शन निर्माण के लिए पूर्व कलेक्टर ने ठेकेदार कंपनी को 45 दिन का समय दिया था, जिसमें रास्ते पर आवाजाही बंद रखना था, लेकिन 6 माह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक रास्ता बंद है। इसके कारण रतनगढ से सिंगोली आवाजाही करना दुर्गम साबित हो रहा है।

एक मार्ग लंबा, दूसरा दुर्गम, लगाता है जाम :-

अहीर ने कलेक्टर को बताया कि रतनगढ घाट सेक्शन मार्ग बंद होने के कारण रतनगढ से सिंगोली आवाजाही करने के लिए लोगों को जावदा-निमड़ी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है, जो करीब 50 किलो मीटर अधिक लंबा है। इसी तरह दूसरा बायपास मार्ग रतनगढ से नीमखेड़ा होकर सिंगोली जाने का है, लेकिन इस मार्ग पर खराब रास्ता और पहाड़ी मार्ग होने के कारण बड़े-बड़े पत्थर निकले हुए, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं और हादसे हो रहे हैं। हालात यह है कि हादसों के कारण मार्ग पर जाम लग जाता है और घंटों आवाजाही बंद रहती है, जिसके कारण जाम में फंसे लोगों को भारी परेशान होना पड़ता है।

व्यापार-व्यवसाय हो रहा है प्रभावित :-

कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने बताया कि रतनगढ से सिंगोली जाने के लिए घाट सेक्शन का मार्ग बंद होने से रतनगढ और सिंगोली का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। रतनगढ-सिंगोली मार्ग पर अनेक गांव है, जिनके सिंगोली पास पड़ता है, वे ग्रामीण सिंगोली चले जाते हैं, लेकिन जिनके लिए रतनगढ पास पड़ता है, उन्हें परेशान होना पड़ता है। वर्तमान में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है,

लेकिन घाट सेक्शन मार्ग पर बंद होने से रतनगढ का व्यापार-व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है। बाक्स :-

10 दिन में मार्ग चालू कराए, अन्यथा करेंगे आंदोलन अहीर ने कलेक्टर जैन से कहा कि 45 दिन के एवज में 6 माह बीतने के बाद भी घाट सेक्शन निर्माण ठेकेदार ने मार्ग चालू नहीं किया है। इससे आमजन के साथ ही व्यापारी वर्ग भी खासा प्रभावित हो रहा है। अगर 10 दिन में मार्ग चालू नहीं किया जाता है, तो व्यापारियों के साथ बैठक इस संबंध में उचित निर्णय लेंगे और आंदोलन भी किया जाएगा। यही समस्या अहीर ने एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक से मुलाकात कर बताई।

इस मौके पर रतनगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा, कांग्रेस नेता शंभूलाल चारण आदि भी अहीर के साथ मौजूद थे।

Related Post