Latest News

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल, स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

प्रदीप जैन April 24, 2023, 9:32 am Technology

सिंगोली। रविवार को ग्राम कछाला के नजदीक दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 8:00 बजे ग्राम कछाला के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गणपत लाल पिता चंपालाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी पटियाल व कैलाश पिता गोपीलाल भील उम्र 26 वर्ष निवासी जामुकुड़ी हाल मुकाम कछाला गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि गणपतलाल धाकड़ ग्राम परलाई से अपने गांव पटियाल जा रहे थे।

जबकि कैलाश भील सिंगोली से अपने गांव कछाला जा रहे थे और दोनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जैसे ही दुर्घटना की जानकारी ग्राम के सहायक सचिव नानालाल धाकड़ बबलू धाकड़ और जमनालाल धाकड़ को लगी तो उन्होंने डायल 108 पर फोन लगाकर एंबुलेंस को सूचित किया जिस पर एंबुलेंस चालक मनोज राठौड़ ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और दोनों ही घायल युवकों को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टर हितेश व्यास ने दोनों का प्राथमिक उपचारकर गंभीर घायल होने के कारण दोनों ही घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

Related Post