Latest News

साध्वी दीदी माँ ऋतंभरा जी की रामकथा अक्टूबर में, नीमच वात्सल्य सेवा समिति की बैठक हुई संपन्न

Neemuch headlines April 20, 2023, 5:04 am Technology

नीमच। परम पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से नीमच के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर तक रामकथा का आयोजन होगा।

स्व. कंचनदेवी प्रेमसुख गोयल एवं स्व. रोशनदेवी मदनलाल जी चौपड़ा की समृति में रामकथा के इस आयोजन में चौपड़ा एवं गोयल परिवार के साथ ही व्यापारी संघ, अग्रवाल ग्रुप नीमच एवं वात्सल्य सेवा समिति नीमच की सहभागिता रहेगी। दीदी मां की कथा के लिए तिथियों की स्वीकृति के बाद आयोजन समिति की पहली बैठक आज दोपहर वात्सल्य सेवा समिति के कार्यालय पर आयोजित की गई, और तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में वात्सल्य सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संतोष चौपड़ा, अनिल गोयल, मदन पाटीदार, व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, प्रहलाद राय गर्ग, अग्रवाल ग्रुप के गोविन्द गर्ग, अजय सिंहल, रितेश गोयल, कपिल गोयल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी ओर वात्सल्य सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल (सत्तू), श्याम गुर्जर एवं राजेश सोनी ‘‘जावद‘‘ उपस्थित रहें।

Related Post