Latest News

भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए परेशान होते मनासा मंडी के किसान, भोजनशाला की गंदगी के फोटो देखकर भी जिम्मेदार पलटे

मंगल गोस्वामी May 20, 2022, 12:06 pm Technology

मनासा। जहा प्रदेश सरकार किसानो को विभिन्न योजना के अंतर्गत खेती को लाभ धंधा बनाने मे लगी है। ओर ऐसे में किसान मेहनत कर फसल तैयार करते है। ओर जब किसान उसी उपज बेचते जाते है तो मंडी में उन्हें अव्यवस्थाओ से झूझना पड़ता है। यही हाल वर्तमान में मनासा कृषि उपज मंडज में देखने को मिल रहा हज।तपती गर्मी मे मनासा कृषि उपज मंडी मे किसानो के पीने के पानी पर्याप्त व्यवस्था नही मिल रही है। ऐसे में पानी के लिए भटकते किसानो को देखकर अव्यस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। सोश्यल मिडिया व्हाटसप ग्रुपो में आ रहे लगातार अपडेट से यह तो पता चलता है कि इस भीषण गर्मी में जब किसान मंडी आ रहा है तो ऐसे में उसे गला तर करने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ जागरूक किसानो ने मंडी सचिव से पानी की समस्या  से अवगत कराया तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर असंतुष्ठ जवाब दिया, वही भोजनशाला की अव्यस्था ओर गदंगी के भी फ़ोटो वायरल हो रहे है। अब मंडी सचिव इस मामले में सफाई देते नजर आ रहे है ।

इनका कहना :-

मंडी मे पानी की कोई अव्यवस्था नही है, यह झुठी शिकायत फेलाई जा रही है।

- मंडी सचिव कृषि उपज मनासा

Related Post