विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव है- चंद्रा

Neemuch headlines December 27, 2025, 7:42 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 12वीं जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव है। इस पड़ाव को पार कर, वे अपने केरियर में लक्ष्‍य प्राप्ति की ओर अग्रसर होते है। अत: सभी विद्यार्थी लगन, मेहनत से पढ़ाई करें और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का भरसक प्रयास करें। यह बात कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को सांदीपनी उ.मा.वि.जावद में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही।

कलेक्‍टर चंद्रा ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षाओं में अच्‍छे अंक हासिल करने के टिप्‍स दिए और उन्‍हें आगामी परीक्षा तक प्रतिदिन तीन-तीन विषयों की नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्‍टर ने प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों को उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, परिणाम सुधार के लिए माडल आंसर की तैयारी करवाने, अतिरिक्‍त कक्षाएं संचालित करनेऔर मेटर्न टीचर की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा, कि उनकी प्रति स्‍पर्धा अपने विद्यालय एवं कक्षा के विद्यार्थियों से नहीं है, बल्कि प्रदेश एवं देश के सभी विद्यार्थियों से है। इस बात को ध्‍यान में रखकर पढ़ाई करें और सफलता हांसिल करें। कलेक्‍टर ने साथी विद्यार्थियों के साथ मिलजुल पढ़ाई करनेकी समझाईश देते हुए कहा, कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। उन्‍होने जो पढ़ाई की है, सीखा है, अपने साथी विद्यार्थियों के साथ शेयर अवश्‍य करें

विज्ञान प्रदर्शनी में किया माडलो का अवलोकन कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सांदीपनी विद्यालय जावद में कक्षा 8वीं व 6टी के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में तैयार कर प्रदर्शित किए गये ज्ञानवर्धक माडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों से सराहना की।

इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया, तहसीलदार नवीन गर्ग तथा अन्‍य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा स्‍कूल स्‍टाप उपस्थित था।

Related Post