नीमच । जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने शनिवार को सीडब्ल्यूएसएन नीमच, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास नीमच सिटी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास नीमच सिटी एवं कस्तुरबा बालिका छात्रावास, हरवार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए, कि सभी बच्चों को नहाने हेतु गरम पानी, गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाए। साथ ही छात्राओं के स्वास्थ्य तथा उनकी पढाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीपीसी दिलीप व्यास भी उपस्थित थे।