कलेक्‍टर ने आमलीभाट के स्‍कूल में आठवीं के बच्‍चों को गणित पढ़ाया।

Neemuch headlines December 27, 2025, 6:41 pm Technology

नीमच जिले में प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा उपलब्‍ध कराने एवं परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद कर, उन्‍हें लगन, मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अच्‍छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जावद तहसील के गांव आमलीभाट की माध्‍यमिक शाला में पहुंचे और कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को गणित के सवाल हल करवाए। कलेक्‍टर ने कक्षा 8वीं में विद्यार्थियों से गणित की पुस्‍तक लेकर ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के कुछ सवाल खिले और फिर छात्रों से उनको हल करना सिखाया। कलेक्‍टर ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने और पाठ्यक्रम पूरा नहीं करवाने पर प्रधानाध्‍यापक एवं उपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, तहसीलदार नवीन गर्ग व नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post