नयागांव पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप से 704 किलो डोडाचूरा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines December 27, 2025, 7:39 pm Technology

नयागांव। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 704 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व महिंद्रा बोलेरो पिकअप सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24.12.2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नवकार सिटी गेट के सामने नीमच निम्बाहेडा फोरलेन हाइवे पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP-44-GH-7280 आती दिखी, जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी पिकअप को नाकाबंदी से कुछ दूरी पर रोक कर पिकअप से उतरकर भाग गया तथा चालक के साथी को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गंगाराम पिता हजारीलाल बंजारा उम्र 48 साल निवासी ग्राम अरनिया मामादेव जिला नीमच का होना बताया तथा अपने फरार चालक साथी का नाम ईश्वर सिंह बंजारा निवासी ग्राम देपालपुर का होना बताया बाद संदेही गंगाराम को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध पिकअप की तलाशी में मिले 704 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त पिकअप को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा आरोपी ईश्वर सिंह बंजारा को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post