एडीएम कलेश ने महुडिया राजस्‍व शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं।

Neemuch headlines December 27, 2025, 6:39 pm Technology

नीमच । प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विशेष राजस्‍व शिविरों में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम मं जीरन तहसील के ग्राम महुडिया में शनिवार को आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर में एडीएम बी.एस.कलेश ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Post