अनुभुति कार्यक्रम सम्पन्न, 130 विद्यार्थियो को कराया जंगल भ्रमण।

Neemuch headlines December 27, 2025, 3:55 pm Technology

नीमच ।म.प्र. शासन वन विभाग म.प्र. ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्वय से वनपरिक्षेत्र जावद द्वारा जंगल बीट डोराई के कक्ष क्र. 157 महुआ खाल में अनुभूति कार्यक्रम (ईको कैम्प) आयोजित किया गया। इसमें शासकीय उ.मा.वि. रतनगढ़, शा. मा.वि. डोराई, के लगभग 130 विद्यार्थियों एवं अध्यपकों ने भाग लिया । विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया । म.प्र. वनों में पाई जाने वाली वनस्पति उनके दैनिक जीवन में उपयोगों की जानकारी, विषैले सांपो से बचने के विषय में जानकारी, एवं विभिन्न प्रकार के पौधों की जानकारी, वन एवं वन्यप्राणियों के बारे में जागरूक किया गया । शिविर में सभी विद्यार्थियों को कीट ( अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन आदि) प्रदाय की गई ।

कार्यक्रम में रोचक खेल करवाये गये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया गया "मैं भी बाघ", हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत थीम सांग पर बाघ नृत्य भी वनपरिक्षेत्र अधिकारी विपुल प्रभात करोरिया ने करवाया। विद्यार्थियों को परिक्षेत्र सहायक, ग्वालियरकलां, जाट, जावद एवं स्टॉफ द्वारा टोली बना वन भ्रमण कराया गया तथा वनों में मौजूद औषधीय वनस्पतियों, पक्षियों एवं पशुओं के बारे में साथ ही वर्तमान में मिट्टी संरक्षण, जल संरक्षण के लिए किए जा रहे वानिकी कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में खेलो के साथ-साथ सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजित की गई ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,  जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूमल गुर्जर,  पिंकेश मंडोवरा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Post