नीमच केंट सांदीपनि विद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, बच्चो ने मोहा मन।

Neemuch headlines December 27, 2025, 3:53 pm Technology

नीमच ।सांदीपनि विद्यालय नीमच केंट में शनिवार कोई कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी, सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के एस जैन ने बताया कि सीएम राइज जो अब सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाता है, इसकी स्थापना 2022 में हुई थी, तब से अव तक विद्यालय ने शिक्षा के गुणात्मक विकास के साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों में प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है जिसके फलस्वरूप इस विद्यालय को मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा "लाइट हाउस विद्यालय" के रूप में मान्यता दी है। यह विद्यालय शासन की मंशानुरूप 100% परीक्षा परिणाम के साथ साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण भी कर रहा है और विद्यार्थियों में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है, जिसे सभी अभिभावकों द्वारा समय समय पर विद्यालय आकर संचालित गतिविधियों की सराहना की जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मंजुला धीर एवं श्रीमती सोनम शर्मा ने किया और आभार उपप्राचार्य महेश शर्मा ने व्यक्त किया।

Related Post