Latest News

नगरीय निकाय,त्रि-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां करने आरओ,एआरओ को दिए गये निर्देश

Neemuch Headlines May 19, 2022, 5:09 pm Technology

नीमच। नगरीय निकाय,त्रि-स्‍तरीय पंचायत आमनिर्वाचन वर्ष 2022 की तैयारियों के संबंध में राज्‍य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवश्‍यक व्‍यवस्‍था करने के निर्देश सभी आरओ,एआरओ,को दिए गये है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए है,कि नगरीय निकाय,त्रि-स्‍तरीय पंचायत के मतदान केन्‍द्रों का भौतिक सत्‍यापन तत्‍काल करवाकर आवश्‍यक सुधार, मरम्‍त्‍त कर ली जाये।निर्वाचन हेतु कानून व्‍यवस्‍था एवं सुरक्षा के संबंध में समीक्षा,आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने,संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्‍द्रों की समीक्षा, अदयतन जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को समय सीमा में भेजीक जावे।

मतगणना स्‍थल निर्धारण, निरीक्षण कर नक्‍शें सहित प्रस्‍ताव भी समय सीमा में भेजे।मतपत्र मुद्रण के लिए अधिकारी,कर्मचारियों का चयन तत्‍काल करने,निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के पश्‍चात आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जावे। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए है,कि नगरीय निकायों के निर्वाचन जिलों द्वारा IEMS के माध्‍यम से मास्‍टर डाटा(नगरीय निकाय,वार्डवार मतदान केन्‍द्र एवं मतदाताओं की जानकारी)की त्रुटिरहित प्रविष्टि किया जाना है।नगरीय निकाय, निर्वाचन हेतु मतदान केन्‍द्रों के भौतिक सत्‍यापन(मूलभूत सुविधाएं) की प्रविष्टि के लिए IEMS में नवीन पेज का प्रावधान किया गया है।नगरीय निकाय, निर्वाचन हेतुI EMS में आरक्षण की स्थिति प्रविष्टि की जॉच एवं मिलान करें। यदि किसी प्रकार का संशोधन हो, तो संशोधन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।नगरीय निकाय, निर्वाचन हेतु आयोग की वेबसाईट MPLocal Eelection पर जाकर चुनाव मोबाईल से मतदाता स्‍वयं का नाम खेज सकता है। अभ्‍यर्थी एवं निर्वाचन परिणाम की जानकारी प्राप्‍त कर सकता है।

उक्‍त एप का व्‍यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए गए है।

Related Post