मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सिंगोली में शिविर आयोजित

Neemuch Headlines May 19, 2022, 5:04 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशानुसार कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जावद क्षैत्र के नगरीय निकयों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सी क्रम में गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय सिंगोली में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविर आयोति किया गया। इस शिविर में महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे ने उपस्थित युवाओं को मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रावधानों की विस्‍तार से जानकारी देते हुए, इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया विस्‍तार से बताई और युवाओं को योजना के तहत आवेदन फार्म तैयार करवाकर ऑनलाईन आवेदन करवाया गया। महाप्रबंधक उद्योग मोरे ने बताया,कि दोपहर 2 बजे तक सिंगोली शिविर में 80 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाकर, अपने ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाये है। शिविर में पंजीयन का कार्य जारी है। इस मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी बैंकर्स एवं नपा सीएमओ रऊफ पठान व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में क्षैत्र के युवा उपस्थित थे।

उल्‍लेखनीय है,कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक,युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिटेल ट्रेड एवं सेवा क्षेत्र की परियोजना के लिए राशि रूपये एकसे 25 लाख तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना हेतु राशि रूपये एकसे 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनांतर्गत 03 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्‍याज अनुदान 07 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से ग्यारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। ऐसे बेरोजगार युवक,युवतियां जो, कि न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण है,स्वयं का व्यापार,व्यवसाय,उद्योग,सेवा क्षेत्र की इकाई प्रारंभ करना चाहते हैं। वे इस योजना का लाभ लेकर ऋण प्राप्त कर सकते है।

Related Post