Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा नीमच में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

Neemuch Headlines May 19, 2022, 4:59 pm Technology

नीमच प्रदेश की पर्यटन,संस्‍कृति,धर्मस्‍व एवं धार्मिक न्‍यास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा बाबुसिंह ठाकुर 20 मई 2022 को प्रात:10 बजे जिला चिकित्‍सालय नीमच में आयोजित दो दिवसीय स्‍वास्‍थ्‍य मेले का शुभारम्‍भ करेगीं।

इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,सांसद सुधीर गुप्‍ता,नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,मनासा विधायक अनिरूद्धमारू,जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट एवं श्री पवन पाटीदार विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जाएगी।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया,कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा गंभीर रोग ग्रस्‍त से पीड़ित लोगों की जांच,उपचार व औषधी वितरित की जाएगी। जिले व अन्य नगरों से आए विभिन्‍न रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की व्यवस्था की गई है।सीएमएचओ डॉ.बघेल ने बताया,कि स्वास्थ्य शिविर में, अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर,लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल और नीमच के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच,उपचार व औषधी वितरण की जाएगी। स्वास्थ्य मेले में ई.एन.टी, नेत्ररोग, हृदय रोग, गायनेकोलोजिस्ट,सर्जरी,हड्डीरोग,दंतरोग, केंसररोग,सर्जनयूरोलॉजी,पल्मोनरी, स्पीच थेरेपी, आडीयोलोजी,न्यूरोलोजी,कटे-फटे होंठ,शिशुरोग,चर्मरोग,असंचारी रोग,मानसिक रोग, जन्मजात विकृतिरोग आदि का विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। ब्लाक लेवल से गंभीर बीमारियों के चिन्हित मरीजों को भी मेले में उपचारित किया जायेगा।

शिविर में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा स्वास्थ्य मेले में ईएनटी, नेत्ररोग, हृदयरोग, गायनेको- लोजिस्ट,सर्जरी, हड्डीरोग, दंतरोग,।शिशुरोग, चर्मरोग, असंचारी रोग,मानसिक रोग,जन्मजात विकृति रोग आदि की जॉच व उपचार किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। जिले के नागरिकगण अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले आकर लाभ उठाएं।

Related Post