Latest News

जीव दया का अनुकरणीय उदाहरण, कुएं में गिरी गोमाता को सुरक्षित रेस्क्यू किया

विनोद सांवला May 19, 2022, 10:12 am Technology

हरवार। गांव हरवार में पुरानी पंचायत के पीछे स्थित बिना मुंडेर की कुई में बुधवार रात में लगभग 9:30 बजे के करीब एक गोमाता अंधेरे की वजह से जा गिरी कुएं में पानी भी था नजदीक से गुजर रहे देवनारायण मंदिर के भोपाजी पंकज गायरी को पता चला की कुएं में कुछ आवाज आ रही है उन्होंने देखा तो उन्हें गाय दिखाई दी। उन्होंने तुरंत मोहल्ले में आकर बताया कि कुएं में गाय गिरी हुई है, उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया जहां रास्सीयों की व्यवस्था के साथ काफी गौ भक्त इकट्ठे हो गए। कुए में रस्सी बांध कर पप्पू लाल मीणा टोचन अंदर उतरा और बड़ी मशक्कत से गोमाता को फंदे में बांध कर सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रकार गौमाता की रक्षा कर जीवनदान दे जीव दया की अनुकरणीय मिशाल पेश की। गाय को बचाने में देवनारायण मंदिर के पुजारी पंकज गायरी, पप्पू लाल मीणा टोचन, विनोद सावला, सरपंच किशन लाल अहिरवार, संदीप जाट

सत्यनारायण जाट महिपाल सुथार दशरथ अहिरवार महेश सुथार गोविंद सुथार समरथ अहिरवार अंकित सुथार डाड़म चंद्र डिगा नेतराम जाट जतिन जैन दिनेश गायरी कैलाश अहिरवार आदि मौजूद रहे।

Related Post