Latest News

बाबा के नारो के साथ केदारनाथ, बद़ीनाथ के दर्शन के लिए यात्रीयों का जत्था हुआ रवाना

मंगल गोस्वामी May 18, 2022, 8:12 pm Technology

मनासा। तीन धाम यात्रा के लिए गांव नलखेडा से एक दर्जन से अधिक यात्री केदारनाथ, बद़ीनाथ सहित देव भूमि उतराखण्ड के लिए रवाना हुए। गांव नलखेडा से 15 यात्री 35 दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार देर सांय साढे छः बजे बस द्वारा रवाना हुए। जो मालवा की वैष्णों देवी भादवामाता होते हुए पहला पडाव राजस्थान के मंडफिया सांवरिया जी में रात्री विश्राम करेंगे। यहा से सभी यात्री मथुरा, काशी सहित गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ, हरिद्वारा आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन कर धर्मलाभ लेंगे। यात्रा से पुर्व सभी यात्रीयों ने गांव में गंगामाता का पुजन कर गांव के श्रीचारभुजा नाथ सहित अन्य देवी देवताओं एवं कुल देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दोरान ढोल के साथ निकाले गए जुलुस में बडी संख्या में महिला-पुरूष एवं परिजन उपस्थित थे।

Related Post