Latest News

उत्कृष्ट छात्रावास प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में होगा, छात्रावास अधीक्षक विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त करें

Neemuch Headlines May 18, 2022, 7:08 pm Technology

नीमच। अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन आगामी माह जून के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावास अधीक्षक अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के अधिकाधिक आवेदन पत्र प्राप्त करें, ताकि योग्य एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शासन की महती योजना का लाभ मिले। उक्त जानकारी श्री राकेश कुमार राठौर जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, नीमच ने देते हुए बताया कि उत्कृष्ट छात्रावासों में कक्षा 09 वीं एवं कक्षा 11 वीं में गणित, विज्ञान तथा वाणिज्य विषय के विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा उपरांत मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इस हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजन आगामी जून माह के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। राठौर द्वारा बताया गया कि जिले में नीमच, जावद एवं मनासा में उत्कृष्ट बालक एवं बालिका छात्रावास संचालित है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कक्षा 08 वीं एवं 10 वीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। श्री राठौर ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों सेे 31/05/2022 तक अपने आवेदन पत्र निकटवर्ती उत्कृष्ट छात्रावास में आवश्यक दस्तावेजों सहित जमा कराने हेतु अनुरोध किया है। जून 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर नियमानुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।

Related Post