Latest News

नियम के विरूद्ध बनाए हुए स्पीड ब्रेकर तुरंत हटाए और बनाने वाले पर हो उचित कार्यवाही को लेकर जावद प्रेस क्लब ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

NEEMUCH HEADLINES May 18, 2022, 3:11 pm Technology

जावद। नवनिवार्चित जावद प्रेस क्लब सदस्यो ने संरक्षक जगदीश चंद्र न्याती की उपस्थिति में बुधवार को नीमच रोड स्थित एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम राजेंद्र सिंह को लिखित में ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया है कि मोरका रोड के पास स्पीड ब्रेकर जो नियमो के विपरित बने हुए है। स्पीड ब्रेकर से हाल ही में एक व्यक्ति घायल हुआ था, जिनकी मौत हो गई है। पूर्व में भी इसी ब्रेकर के कारण एक्सीडेंट हुए है, जिससे लोग गम्भीर घायल हुए है। उक्त स्पीड ब्रेकर जो नियम के विरूद्ध बना हुआ है जिसे तुरंत हटाया जाए जिससे भविष्य में दुर्घटना न हो। जिन्होने यह नियम के विरुद्ध स्पीड ब्रेकर बनाए है उन पर कार्यवाही हो।

इस मौके पर जावद प्रेस क्लब संरक्षक जगदीश चंद्र न्याती, अध्यक्ष दिपेश जोशी, सचिव आकाश श्रीवास्तव, प्रवक्ता नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर दमामी, अभिषेक भारद्वाज मौजूद थे।

इनका कहना :-

जावद प्रेस क्लब का ज्ञापन आया है, मेने फोन लगा दिया है, यह स्पीड ब्रेकर 2 दिन में हटवा दिया जाएगा।

-राजेंद्र सिंह, एसडीएम जावद

Related Post