Latest News

भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर सिन्धी समाज का विशाल संगम एवं संत कुटीर का लोकार्पण समारोह 22 मई को

 लोकेन्द्र फ़तनानी May 18, 2022, 5:40 am Technology

सिंधी समाज के भामाशाहो एवं सामाजिक संस्थाओं का होगा सम्मान

नीमच। शहर का जाना-माना सिन्धी समाज का प्रख्यात भाग्येश्वर महादेव (आश्रम) मंदिर पर नवनिर्मित सन्त कुटीर का लोकार्पण एवं समाज का विशाल संगम आगामी रविवार, 22 मई को सायंकाल 7 बजे होने वाला है। भागेश्वर महादेव (आश्रम) मंदिर के अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी एवं सचिव मनोहर मोटवानी ने खबर गुलशन को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भागेश्वर महादेव पर सिंधी समाज का विशाल संगम होने वाला है होने जा रहा है। इस अवसर पर भागेश्वर मंदिर पर नवनिर्मित संत कुटीर का लोकार्पण एवं पी.सी. गार्डन व सन्त कुटीर के नवनिर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं (भामाशाहों) तथा सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर हंसरामजी उदासी (हरी शेवा उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा), महात्मा दयारामजी (आनंदपुर दरबार, नीमच), सुधीर गुप्ता (सांसद, नीमच-मंदसौर लोकसभा क्षैत्र), शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर संसदीय क्षैत्र), भगवानदास सबनानी (महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश भोपाल) श्रीचंद कृपलानी (पूर्व मंत्री, राजस्थान शासन निंबाहेड़ा) अशोक रोहाणी (विधायक, जबलपुर मध्य प्रदेश) दिलीपसिंह परिहार (विधायक, नीमच म.प्र.), पवन पाटीदार (जिलाध्यक्ष, भाजपा नीमच) गुलाब ठाकुर (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय सिंधु सभा इंदौर), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे एवं आपके ही के सानिध्य और कर कमलों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न होगा। समारोह समापन पश्चात समस्त सिंधी समाजजनों का सपरिवार सहभोज भी भाग्येश्वर महादेव आश्रम पर होगा। समारोह के आयोजनकर्ता एवं भागेश्वर महादेव मंदिर (आश्रम) समिति ने समस्त सिंधी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Related Post