Latest News

डीकेन में मिशन नगरोदय का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सम्प‍न्न, हुआ मुंग बेग का वितरण

राकेश चारण May 18, 2022, 5:37 am Technology

डीकेन। म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश में मिशन नगरोदय के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 17.05.2022 को शाम 6.00 बजे नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन/ लोकार्पण/ राशि वितरण एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 व अमृत 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को नगरीय क्षेत्र में निशुल्क मूंग मय बैग वितरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट नगर परिषद डीकेन कार्यालय परिसर में किया गया।

जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम मॉ सरस्वती की पुजा अर्चना की। जिसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधि सतीश व्यास जिला मंत्री भाजपा, मण्डल डीकेन रतनगढ़ अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नंदलाल भांभी मण्डल महामंत्री, सुरेश भीमावत पूर्व मण्डल महामंत्री द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सतीश व्या‍स जिला मंत्री भाजपा, मण्डल डीकेन रतनगढ़ अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नंदलाल भांभी मण्डल महामंत्री भाजपा, सुरेश भीमावत, शंकरलाल गुर्जर पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ओमप्रकाश सेन, घनश्याम सेन पूर्व पार्षद, ओमप्रकाश मेघवाल, बगदीराम भाट, हुकमीचंद गोयल इत्यादि जनप्रतिनिधि गण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को माला पहना कर तथा पीएम स्वनिधि हितग्राहियों को शील्ड व प्रधानमंत्री जी का आभार संदेश वितरण जिसका वाचन मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा द्वारा किया गया एवं प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को मूंग बैग वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण भास्कर सहायक राजस्व निरीक्षक नगर परिषद डीकेन ने किया तथा आभार घनश्याम सेन स्वच्छता पर्यवेक्षक नगर परिषद डीकेन ने माना।

Related Post