Latest News

सिंगोली में आगामी चुनावों की रूपरेखा को लेकर बैठक संपन्न, मंत्री सकलेचा ने सिंगोली मण्डल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से की चर्चा

प्रदीप जैन May 17, 2022, 10:18 am Technology

सिंगोली। पार्टी को सामान्य आदमी के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। हम मेहनत व जनता की सेवा से आगे बढ़े हैं। भाजपा आज इस स्थिति में इसलिए पहुंची है, क्योंकि वह हमेशा आम आदमी से जुड़ी रही है, यह बात कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने सिंगोली में एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सखलेचा ने आगामी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में सिंगोली भाजपा कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में पार्टी के सभी मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सखलेचा ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी अंत्योदय योजनाओं, हर माह राशन, लाडली लक्ष्मी, संबल, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास जैसी अनेक योजनाओं से मिले समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले लाभ का प्रचार प्रसार करें। सखलेचा ने समस्त पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती एवं संरचना पर जोर देने के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं में संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिशन नगरोदय तथा भू स्वामित्व योजना समेत सभी योजनाओं के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की एवं सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से को अपने क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को भाजपा में शामिल कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। सखलेचा ने पार्टी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि शुरू से ही हमारी मंशा रही है कि हर वर्ग को उनका हक और अधिकार मिले। हमारी सरकार ओबीसी समुदाय को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम ओबीसी वर्ग को 27% ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा लोगों को चुनाव में मौका देगें। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा किजब मध्यप्रदेश में चुनाव 27 फीसद आरक्षण के साथ हो रहे थे और लोगों ने नामांकन पत्र भी जमा कर दिए थे, तो कांग्रेस पार्टी हाइकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट क्यों गयी। जब कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई, तो कांग्रेस पार्टी ही इसके लिए पूरी तरह से दोषी है, नहीं तो प्रदेश में चुनाव दो वर्ष पहले हो जाते। बैठक के दौरान ही जनपद सदस्य घीसा लाल धाकड़ बरडावदा, कदवासा सरपंच जगदीश धाकड़ ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला भाजपा के पदाधिकारी, सिंगोली मंडल, महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Post