Latest News

अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र व प्रियदर्शिनी नीमच द्वारा जिला चिकित्सालय मे नवजात शिशुओ को बेबी कीट वितरित किये

NEEMUCH HEADLINES May 15, 2022, 4:17 pm Technology

नीमच! अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर जिला चिकित्सालय जनाना वार्ड मे बेबी कीट वितरण महावीर इंटरनेशनल केन्द्र व प्रियदर्शिनी नीमच द्वारा रिजनल काउंसल चेयरमेन सुरजमल अग्रवाल के सहयोग से जिला चिकित्सालय मे 50 हाईजेनिक बेबी कीट नवजात शिशुओ को वितरित किए गये!

साथ ही उन बच्चों की माताओं को बताया गया कि नवजात बच्चों को इन्फेक्शन ना हो उसके लिए यह हाईजेनिक बेबी कीट उपयोगी है अपैक्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में शिशु वह मातृजनाना तीन वार्डो मे बेबी कीट वितरण किया गया वहां उपस्थित मध्यप्रदेश रिजन 7 के मनोहर लाल बंब गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरजमल अग्रवाल रिजनल काउंसिल ने कहा सभी संस्था महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के द्वारा की गयी एपेक्स द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट्स को सभी सदस्याएं सहयोग देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे ताकी कोई भी कार्यक्रम गरिमामय हो ऐसी भावना रखे!

महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच की ज़ोन कोर्डिनेटर रतलाम नीमच मंदसौर आशा सांभर ने कहां मां का बच्चा स्वस्थ रहें तो मां प्रसन्न होती है एक मां की जान हमेशा शिशुओं में रहती है अगर शिशु प्रसन्न तो मां प्रसन्न रहती हैं शिशुओं की सुरक्षा मां का प्रथम कर्तव्य है महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा माताओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी वह हाइजेनिक बेबी किट उपयोग में लाने व बच्चे को 6 माह तक मां का दुध पिलाने की सलाह दी मां भी स्वस्थ रहें ओर बच्चे की भी देखभाल का ध्यान रखें!

इस दोरान महावीर इंटरनेशनल केन्द्र प्रियदर्शिनी नीमच अध्यक्षा रेखा अनुराग जैन सचिव निलिमा भंडारी कोषाध्यक्ष मंजु मेहता संगठन मंत्री संतरा विरवाल माया विरवाल रमा चौधरी सपना कोठी फोड़ा प्रियंका पितलिया रेखा चौधरी संगीता नाहर राजेन्द्र महत्ता अनुराग जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Related Post