Latest News

ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय विहीन घर के मुखिया प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाईन आवेदन करें

Neemuch Headlines May 13, 2022, 5:55 pm Technology

नीमच ,जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय विहीन पात्र परिवारों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने और शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि की मांग आनलाईन आवेदन पत्र भारत सरकार के पोर्टल पर करने हेतु जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा End to End Digitization प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इसके तहत कोई भी ग्रामीणजन स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.)के पोर्टल http://sbm.gov.in/sbmphase2/homenow.aspxपर उपलब्ध Citizenlogin option का उपयोग कर शौचालय निर्माण हेतु आवेदन दर्ज कर सकते है। इसमें ग्रामीणजन के पास मोबाइल नम्बर होना आवश्यक होगा। यह मोबाइल नम्बर ही आवेदक का आईडी होगा। इसके माध्यम से आवेदक को न्‍यू एप्‍लीकेशन ऑप्‍शन में अपनी सम्पूर्ण जानकारी मय आधार नम्बर व खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी।

इन आवेदनों को जनपद पंचायत स्तर से पात्रतानुसार जॉंच उपरांत मान्य, अमान्य किए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत निर्देश, आदेश की प्रति सभी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत मुख्यालय के बोर्ड पर चस्पा की गई है।

Related Post