Latest News

ग्राम बांगरेड़ मे चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन, अतिरूद्र महायज्ञ,कलश स्थापना व गोशाला का होगा भव्य निर्माण

मंगल गोस्वामी May 11, 2022, 9:25 am Technology

मनासा । मनासा तहसील के अंतिम छोड के गाव बावडा के समिप जावद तहसील के ग्राम बांगरेड़ मे 13 मई से बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानन्दाचार्य महाकवि प्रस्थानत्रयी भाष्यकार संत श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के सानिध्य मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 13 मई 2022 से 20 मई 2022 तक आयोजित होगी तथा श्री शिव नागेश्वर मंदिर एंव श्री चारभुजानाथ मंदिर पर कलशस्थापना के साथ साथ ग्राम बांगरेड़ मे गौशाला निर्माण की आधारशिला भी रखी जावेगी। आयोजन मे 21 कुण्डली अतिरूद्र समन्वित महायज्ञ भी होगा। आयोजन की सभी तैयारियां पुरी करली गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए रामप्रियदास जी महाराज के नेतृत्व मे एक टीम रोजाना गांव गांव भ्रमण कर रही है। कथास्थल , यज्ञशाला आदि का निर्माण किया जा चुका है। बताते है चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज देश के बहुत बड़े संत है और उनका इस क्षेत्र मे पहली बार पदार्पण हो रहा है माना जा रहा है की आयोजन मे राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।

Related Post