Latest News

नीमच जिले में सुचारू रूप से बन रहे आयुष्मान कार्ड

Neemuch Headlines May 10, 2022, 5:32 pm Technology

नीमच जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 5 लाख 41 हजार 110 है। जिसके विरूद्ध 9 मई 2022 की स्थिति में 3 लाख 36 हजार 659 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है।

श्री अजित सिंह देवड़ा आयुष्मान जिला समन्वयक 22 अप्रैल 2022 से अनुपस्थित थे।उक्‍त तिथि तक नीमच में 3 लाख 35 हजार 310 कार्ड बने थे और जिले का स्थान 14 वे स्थान पर था।इस प्रकार उक्‍त अवधि में अजित सिंह की अनुपस्थिति में 1349 नवीन आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। सीएमएचओ डॉ.एस.एल.बघेल ने बताया,कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजनान्‍तर्गत श्री सुरेन्द्रसिंह जिला समन्वयक कार्यरत है।जिनके द्वारा जिले के पब्लिक हॉस्पिटल को योजना में इम्पेनल्ड करने में सहयोग, आयुष्मान मित्र की व्यवस्था,प्रशिक्षण,आयुष्मान मित्रों की सतत मॉनिटरिंग,तकनिकी सहायता एवं अधिक से अधिक लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सहयोग किया जा रहा है।

नीमच जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले प्रदेश में 13 वें स्थान पर है।

Related Post