Latest News

क्षतिग्रस्‍त सभी सड़कों की मरम्‍मत का कार्य बरसात के पहले पूरा करवांए-श्री अग्रवाल कलेक्‍टर ने समय सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में दिए निर्देश

Neemuch Headlines May 10, 2022, 5:24 pm Technology

नीमच जिले के सभी निर्माण विभाग क्षतिग्रस्‍त सड़कों की मरम्‍मत का कार्य आगामी बरसात के पहले पूरा करवायें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए ,कि वे लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों का निरीक्षण करवाकर,क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्‍मत का कार्य आगामी बरसात के पहले पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने निर्देश दिए, कि सभी विभाग अपने अधिकारी-कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर,उन्‍हे पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए,कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्‍तर्गत पात्र और अपात्रों की सर्वे सूची ग्राम पंचायतों में चस्‍पा करवा दें और जो अपात्र है,उनसे जिला पंचायत कार्यालय में अपील करवाएं। लम्बित भुगतान की प्रशासक समीक्षा करें-कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने सभी नगरीय निकायों के प्रशासकों को निर्देश दिए है,कि वे ठेकेदारों के लम्बित भुगतान की नगरीय निकायवार समीक्षा कर,नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करवाएं।जनसुनवाई में इस संबंध में संबंधित ठेकेदारों द्वारा आवेदन प्रस्‍तुत कर भुगतान करवाने का अनुरोध समय-समय पर किया जाता है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए,कि लम्बित भुगतान की प्रशासक समीक्षा कर सबंधितों का भुगतान संबधित नगरीय निकाय से करवाना सुनिश्चित करें।

Related Post