Latest News

कलश पौथी यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भगवान देवनारायण जी की कथा

विनोद पोरवाल May 10, 2022, 4:45 pm Technology

कुकड़ेश्वर। तलाऊ रोड स्थित श्री ठाकुर साहब मंदिर पर सात दिवसीय श्री देवनारायण जी भगवान की संगीतमय कथा का आयोजन नित्य चल रहा है। उक्त आयोजन ठाकुर साहब मंदिर समिति के तत्वधान में रखा गया। उक्त आयोजन ठाकुर साहब पंडा श्री श्यामलाल खाती पटेल के मार्गदर्शन में श्री देवनारायण जी की भव्य संगीतमय कथा का परायण व्यास गादी से पूज्य संत श्री कंवरलाल जी कथा वाचक अल्हेड़ वाले के मुखारविंद से दिनांक 9 मई से प्रारंभ हुआ जो 15 मई तक नित्य प्रातः 12:00 बजे 3:00 बजे तक कथा स्थल ठाकुर मंदिर पर हो रहा इसी क्रम सोमवार को प्रातः 9 बजे कलश पौथी यात्रा निकाली गई। कथा स्थल पर आयोजक समिति व पंडा श्री श्यामलाल खाती पटेल ने व्यास गादी व देवनारायण भगवान की पुजा अर्चना के साथ पंडित जी का स्वागत कर कथा प्रारंभ करवायी कथा में कई महिला, पुरुष ने कथा श्रवण का लाभ लिया इसी क्रम में नित्य देवनारायण जी कथा चलेगी जिसमें समस्त धर्म प्रेमी जनता व श्रृद्धालुओं से कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध श्री ठाकुर साहब मंदिर समिति व समस्त धर्म प्रेमी व गांव वासियों के द्वारा अनुरोध किया।अधिक से अधिक संख्या में धर्म प्रेमी जन भाग लेकर श्री देवनारायण जी कथा का श्रवण करने के साथ ही श्री ठाकुर साहब के दर्शनों का लाभ उठावें।

Related Post