नीमच। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में विभिन्न ग्रामीण पंचायतो में पात्र हितग्राहियों के नाम काटे जा रहे है, किसी गाँव में टेलिफ़ोन कनेक्शन होने जैसा आरोप लगाकर पात्र आवेदकों को अपात्र कर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव गुर्जर ने आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की पंचायत कार्यालय पर पात्र आवेदकों की सूची को नियमानुसार देखने हेतु चस्पा किया जाना चाहिये जो नहीं किया गया, इस कारण पात्र आवेदक अपना नाम सूची में दर्ज हे या नहीं देख पाया एवं मिली भगत कर आवेदक का नाम काट दिया गया ।कई ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों ने सूची में नाम दर्ज करने को लेकर रुपये की माँग की,न देने पर पात्र को आरोप लगाकर अपात्र घोषित कर दिया जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही है। गुर्जर ने कहा की सरकार की आवास योजना भ्रष्टाचार योजना हो गयी है ।एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ न मिलना हमारे जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। गुर्जर ने माँग की है कि आवास योजना में दावे-आपत्ति की समय-सीमा बढ़ाई जायें, सूची को पंचायत कार्यालय में चस्पा किया जाये एवं सर्वे हेतु समिति गठित की जाये जो पारदर्शिता से सर्वे कर पात्र आवेदकों का नाम सूची में जोड़े,जिससे हर व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सके।