बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना के साथ पुर्णाहुती वह महाआरती।

विनोद पोरवाल May 8, 2022, 2:42 pm Technology

कुकडेश्वर। तहसील मनासा की ग्रांम पंचायत ढोढर ब्लाक के गांव हामाखेड़ी में अति प्राचीन व चमत्कारी स्थल बालाजी मंदिर का नवनिर्माण कर मंदिर शिखर पर कलश स्थापना के तीन दिवसीय महोत्सव के साथ पंच कुंडी यज्ञ एवं कलश शुद्धिकरण के साथ 8 मई वैशाख सुदी सप्तमी रविवार को अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान पुर्वक कलश स्थापना व ध्वजा स्थापना की गई।

 समस्त गांव वासियों के जन सहयोग से बालाजी मंदिर जिर्णोद्धार व कलश समिति के तत्वधान में लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कलश चढ़ाने की बोली मांगीलाल पिता रामकिशन धनगर ने लिया ध्वजा की बोली रामलाल पिता गंगाराम धनगर मुख्य हवन में बैठने की बोली राम दयाल शर्मा हनुमान जी के गोटा चढ़ाने की बोली सत्यनारायण काशीराम धनगर व गुरु घंटाल की बोली रमेश पिता मांगीलाल धनगर एवं कार्यक्रम पूर्णाहुति के पश्चात प्रथम महाआरती की बोली देवकरण उदयलाल धनगर ने ली।

इसी प्रकार सभी लोगों ने अन्य छोटी-मोटी अन्य बोलीयों को बढ़-चढ़कर लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया एवं कई दानदाताओं ने अच्छी सहयोग राशि देकर बालाजी का मंदिर निर्माण करवाने के साथ कलश स्थापना के अवसर का लाभ लिया समस्त गांव वासियों ने आस्था और श्रद्धा के साथ बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना,पुर्णाहुती, महाआरती के पश्चात महा प्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमें गांव एवं आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर बालाजी के दर्शन व यज्ञ और कलश को देखने का लाभ लिया उक्त कलश स्थापना एवं यज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित जगदीश उपाध्याय रतनपुरा व पंडितों ने विधि-विधान पूर्वक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया।

Related Post