Latest News

गोरेश्वर महादेव मंदिर मे अष्टभुजा माता की मुर्ति स्थापना हेतु शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ

निर्मल मूंदड़ा May 7, 2022, 6:04 pm Technology

संत श्री केदार जी महाराज के हाथों होगा मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व शिव परिवार मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

रतनगढ़। श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गत कुछ माह पूर्व अज्ञात लोगो द्वारा अष्टभुजा माता रानी की दिव्य प्राचीन प्रतिमा को पूरी तरह से तोडफोड कर खंडित कर दिया था। जिसके पश्चात श्री गोरेश्वर सेवा एवं विकास समिति के तत्वावधान में पुनः नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना करने का संकल्प लिया गया। इसी संकल्प के अनुरूप गोरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन प्रारंभ किया गया। मूर्ति स्थापना से पूर्व पुलिस थाना परिसर रतनगढ में स्थित श्री शिव मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बैंड बाजो की धुन पर सुमधुर भजनों पर नाचते गाते श्री गोरेश्वर महादेव एवं माता रानी के जयकारे लगाते हुए अष्टभुजा माता रानी की मूर्ति को आकर्षक रूप से एक बैवाण में सजाकर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा अपने सिर पर मिट्टी के कलश धारण कर भव्य शोभायात्रा एवं चल समारोह थाना परिसर पर स्थित श्री शिव मंदिर से प्रारंभ हुई। जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों तैली चौक, श्री गोवर्धननाथ मंदिर, सदर बाजार, झंडा चौक, मोती बावजी, पुराना बस स्टैंड, राधा कृष्ण मंदिर, सब्जी मंडी परिसर, राम जानकी मंदिर, जाट रोड, सोलंकी मोहल्ला शिव मंदिर होते हुए श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति सहित श्रद्धालु महिला पुरुषों द्वारा महाआरती व प्रसाद वितरण कर स्वल्पाहार कराया गया। शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों का रास्ते में श्री गोवर्धन नाथ मित्र मंडल, रामायण मंडल एवं अनिल सोडानी सहित कई स्थानों पर पुष्प वर्षा, शीतल पेय, शर्बत, आईसक्रीम आदि से स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा व चल समारोह में सभी पुरुषों के द्वारा श्वेत परिधान व महिलाओं के द्वारा लाल चुनर एवं केसरिया साड़ी पहने भगवा ध्वज लहराते हुए झूमते नाचते चल रहे थे। गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति के ओमप्रकाश मूंदड़ा, विमल व्यास, बंटू टेलर, सुनील बैरागी, हरीश माली, मोहनलाल सांखला, डॉ.राजू माली, प्रह्लाद उस्ताद सोनी, नाथुलाल भाटी, रामपाल सोलंकी, ओमप्रकाश सोनी, रामचंद्र माली, मंगल मीणा, राजू माली, गोपाल कुमावत आदि सदस्यों ने बताया कि 8 मई रविवार को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:15 बजे संत श्री केदार जी महाराज के हाथों पूजन हवन एवं अभिषेक के उपरांत अष्टभुजा माता रानी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे स्थित खंडित मुर्ति के स्थान पर सम्पूर्ण शिव परिवार की नवीन प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन भी किया जावेगा।

Related Post