Latest News

स्व.गोविन्द चौधरी की स्मृति में परिवार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सेवापर्ण सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित किया गया

विनोद पोरवाल May 7, 2022, 5:32 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर के चौधरी परिवार द्वारा स्व.गोविन्द चौधरी की स्मृति में सेवाभावी संस्था सेवार्पण सेवा न्यास के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 7 मई शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक कुकडेश्वर रामपुरा रोड पुलिस थाने के सामने सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित किया । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला उदयपुर के डाक्टर उर्वशी मेहता, जनरल मेडिकल डॉ अर्जुन अग्रवाल, पीडिया डॉ हबनित, डां फरीना अंसारी आदी के साथ गोमाबाई के डाक्टर व स्टाफ की उपस्थिति में शिविर में आये 217 रोगियों की जांच की 80 लोगों को परिक्षण कर चयन किया व 32 को स्पेशल जांच के लिए उदयपुर बुलाया गया साथ ही हजारों रुपए की दवा निशुल्क दी । शिविर का शुभारंभ चौधरी परिवार व सेवा न्यास के साथ डाक्टरों ने सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उक्त अवसर पर सभी डाक्टरों का सम्मान साल श्रीफल से किया। आमजन के लिए उक्त शिविर में सभी सुविधा दी व शिवीर स्थल पर सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में शिशु मंदिर स्टाफ व कई समाज सेवियों ने सहयोग किया।शिविर संयोजक न्यास के कमला शंकर सोनी, शिवनारायण आचार्य, वर्दीचंद बुंदिवाल,शांतिलाल जोशी, प्रोफेसर रोड़ीलाल चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, रोडीलाल बिजलीवाला, मुन्नालाल बारीवाला,सुधीर पटवा एडवोकेट व चौधरी परिवार से रोडीलाल चौधरी विधुत, देवेन्द्र चौधरी महिला व पुत्र ने पुरे समय उपस्थित रह कर सेवा प्रदान की।आमजन एवं नगर व क्षेत्र की जनता ने शिविर का लाभ ले कर सेवार्पण सेवा न्यास का धन्यवाद ज्ञापित किया व न्यास एवं परिवार जन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post