Latest News

भगवान श्री हनुमान जी की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के साथ हुई पुर्णाहुती, सैकड़ो श्रद्धालुओ ने लिया भाग

विनोद पोरवाल May 7, 2022, 5:02 pm Technology

कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव कड़ी खुर्द (छोटीखड़ी) में धार्मिक महोत्सव 1 मई से प्रारंभ होकर दिनांक 7 मई शनिवार को सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्री देवनारायण जी कथा का लाभ लेकर, नित्य यज्ञ हवन व पुजा अर्चना और मुर्ती अभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य पंडित व्यंकटेश शास्त्री त्रिमूर्ति नगर घाटा बिल्लौद व पंडीतो द्वारा लाभार्थी जजमानों से करवाया गया। छोटा सा गांव धर्मनगरी जैसा लगने लगा।इसी क्रम में खड़ी खुर्द में श्री हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा प्रातः से शुभ मुहूर्त में की गई व हनुमान मंदिर, माताजी मंदिर एवं खाकर देव मंदिर पर कलश स्थापना के साथ देवनारायण कथा व यज्ञ पुर्णाहुती के साथ महा आरती व महाप्रसादी के साथ सात दिवसीय धार्मिक महोत्सव का समापन हुआ। उक्त अवसर पर आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई को 108 कलशो से अभिषेक व धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांय 4 बजे भव्य शोभायात्रा भगवान जी के विमान के साथ निकाली गयी। उक्त आयोजन समस्त गांव वासियों के सहयोग से साआंनद सम्पन्न हुआ। महायज्ञ समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों के साथ आसपास से सैकड़ों श्रद्धालुओं, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, राजनेता उपस्थिति थे।

Related Post