Latest News

भोपाल में 8 मई को लगेगी "रोजगार संसद" गाँधी भवन में एक मंच पर दिखेंगे प्रदेश भर के सैकड़ो संगठनो के प्रतिनिधि

हेमंत शर्मा May 7, 2022, 9:38 am Technology

नीमच मंदसौर जिले से रोजगार संसद में शामिल होने पहुँचे सैकड़ो युवा।

नीमच। बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय आन्दोलन की रूप रेखा बनाने को लेकर भोपाल के गाँधी भवन में 8 मई को संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS ) के बैनर तले "रोजगार संसद" का आयोजन होने जा रहा है । जिसको लेकर स्थानीय युवाओं में खासा उत्साह है, बेरोजगारी की समस्या को जोर शोर से उठाने बड़ी संख्या में युवा भोपाल पहुँच रहे है। उपरोक्त जानकारी महेंद्र उपाध्याय प्रदेश को-कॉर्डिनेटर देश की बात फाउंडेशन मध्यप्रदेश ने बताया। उपाध्याय ने बताया कि बेरोजगारी के समाधान के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाना वक्त की मांग है। देश बेरोजगारी के भयावह संकट से जूझ रहा है, बड़ी बड़ी डिग्रियां लेकर भी युवा आज काम लिए दर -दर भटक रहे हैं। रोजगार का नया सृजन करना तो दूर देशभर में लाखों खाली पड़ी सरकारी वेकैंसी पर भी भर्ती नहीं की जा रही है, इसके उलट भर्ती की जगह युवाओंको लाठियां मिल रही है। बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भारत में आजादी के बाद जिस तरह की नीतियां बनाने की जरूरत थी, हमारी अब तक की सरकारों ने वैसी नीतियां नही बनाई। यही वजह है कि आजादी के सात दशक से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी हमारे देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति नहीं बन पाई है। पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी व आर्थिक समस्याओं को लेकर छात्र, युवा, मजदूर, किसान, महिलाएं सहित देश के तमाम संगठन अलग-अलग तरीके से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन केंद्र की सरकार सुनने को तैयार नहीं है ऐसे समय में ये वक्त की जरूरत है कि बेरोजगारी के खिलाफ सभी संगठन मिलकर राष्ट्रीय आंदोलन की पहल करें। भोपाल रोजगार संसद मे प्रदेश भर के सैकड़ो संघठन शामिल होंगे जिसमे प्रमुख छात्र संगठन, युवा संगठन, शिक्षक संगठन, ट्रेड यूनियन, किसान, मजदूर यूनियन, महिला संगठन, LGBTQ+, पत्रकार संगठन, दलित संगठन, आदिवासी संगठन, NGO's आदि। इन सभी संगठनों को जोड़कर सयुंक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) बनाई गई है ।

नीमच मंदसौर से भी साथी भोपाल पहुँच रहे। इसके बाद 1 जुलाई से 31st 2022 जुलाई तक पुरे देश मे विश्वविद्यालय, कॉलेज, एवम तहसील व जिला स्तर पर रोजगार संवाद यात्रा निकली जाएगी, जिसमें वहाँ के सभी संघर्षरत संगठनों को शामिल होंगे। सभी क्रांतिकारी साथियों से इस संसद में पहुँचने की अपील की गई।

निवेदक

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति

Related Post