Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री सखलेचा ने किया रतनगढ़ में 84.30 लाख लागत से निर्मित नवीन पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

प्रदीप जैन May 6, 2022, 6:03 pm Technology

सिंगोली। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही है सरकार सभी पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है यह बात प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को नीमच जिले के जावद विकासखंड के रतनगढ़ में 84 लाख 30 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ओं को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है हम सभी इस महोत्सव का हिस्सा बने और देश के महापुरुषों बलिदानियो का पुण्य स्मरण करें उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने घरों की मुख्य बैठक में देश के महापुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र अवश्य लगाएं इससे हमारी भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलेगी प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अध्यात्म और विज्ञान मिलकर नई रचना रचे ऐसी मेरी मंशा है उन्होंने कहा कि हम जल संरक्षण के लिए क्षेत्र के सभी गांव जहां पर तालाब के लिए जमीन उपलब्ध होगी वहां तालाब बनाएंगे और इन तालाब निर्माण स्थल से किसान भाई अपने उपयोग के लिए अपने संसाधनों से मिट्टी निकाल कर ले जा सकेंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है इससे तालाबों का गहरीकरण तो होगा ही साथ ही किसानों के खेतों के लिए उन्हें उपजाऊ मिट्टी भी मिल सकेगी। सखलेचा ने कहा कि प्रदेश का पहला बायो टेक्नोलॉजी पार्क 100 एकड़ जमीन पर जावद क्षेत्र में सरवानिया महाराज के पास बन रहा है, जल्दी ही इस बायोटेक्नोलॉजी पार्क का काम शुरू होगा, इससे क्षेत्र के किसानों को कृषि से संबंधित नई कृषि तकनीक स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार मेलों के माध्यम से हाल ही के महीनों में 13:50 लाख लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत एक लाख से पचास लाख रुपए तक का ऋण युवाओं को उपलब्ध हो सकेगा। योजना का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आवेदक को किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सरकार का सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम को मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू एवं नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी संबोधित किया पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा पुलिस विभाग में अवसंरचना विकास के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं नीमच जिले में 5 पुलिस थाना भवनों का निर्माण हो चुका है इसके साथ ही पुलिस आवासीय क्वार्टर भी बन रहे हैं विभाग को नए वाहन भी मिले हैं इससे पुलिस थाने में आने वाले आम जनों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्यों में भी पारदर्शिता आ रही है उन्होंने विश्वास दिलाया कि शासन द्वारा प्रदत सुविधाओं का उपयोग करते हुए पुलिस विभाग नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने का हर संभव प्रयास करेगा। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया अतिथियों ने पूजा अर्चना कर नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया और फीता काटकर पुलिस थाना भवन का उद्घाटन किया और इस नवनिर्मित भवन के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक वर्मा एसडीओपी जावद राम तिलक मालवीय आनंद धुंधरवाल थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद आर सी डांगी एवं पुलिस अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्याम काबरा जसवंत बंजारा गोपाल धाकड़ विक्रम सोनी अर्जुन माली जगदीश स्वदेशी पिंकेश मंडोवरा समंदर पटेल ओम प्रकाश मूंदड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Post