Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मनासा में किया 20 करोड़ की लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन निर्माण का भूमि पूजन

Neemuch Headlines May 6, 2022, 8:47 am Technology

40 लाख लागत के कॉविड केयर सेंटर पर निर्मित डोम का किया लोकार्पण, मंडी प्रांगण में बनने वाले मल्टीपरपज शेड का प्रभारी मंत्री ने किया भूमिपूजन

नीमच। प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को मनासा मैं आयोजित एक कार्यक्रम में 20 करोड़ की लागत के 100 बिस्तर के शासकीय सिविल अस्पताल निर्माण कार्य 59 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाले कृषि उपज मंडी परिसर में मल्टीपरपज गेहूं शेड एवं 7358000 रुपए की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज सोयाबीन शेड का पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया और 40 लाख रुपए की लागत से कोविड केयर सेंटर पर निर्मित डोम का फीता काटकर लोकार्पण भी किया इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू पवन पाटीदार कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा बंशीलाल राठौर दिनेश व्यास , पुष्करझवर बद्री लाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मंचासीन थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि समाज के सभी लोग लोकतंत्र के सजग प्रहरी बने और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें सभी लोग सब प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनों का आह्वान किया कि हमारे देश के क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है ऐसे में हम सबका यह दायित्व है कि हम सभी अपने घरों में मुख्य बैठक स्थान पर देश के क्रांतिकारियों के चित्र अवश्य लगाएं इससे हमारी भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलेगी प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में जल संरक्षण के लिए 75 -75 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है सभी लोग इन सरोवर के निर्माण में सहयोग करें और जल स्तर को बढ़ाने में मदद करें प्रभारी मंत्री ने बरसात में छत के पानी के रिचार्ज की आवश्यकता पर बल देते हुए आह्वान किया कि हम सभी जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य में भरपूर सहयोग करें उन्होंने अपने परिजनों की स्मृति जन्मअपने परिजनों की स्मृति जन्म दिवस शादी की सालगिरह आदि अवसरों पर पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे जल संरक्षण तो होगा ही पर्यावरण संरक्षण भी होगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग हमारी संस्कृति और संस्कार को सहेजने की दिशा में कार्य कर रहा है उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का लग्न एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उद्यम क्रांति योजना युवाओं को रोजगार का साधन मुहैया कराएगी श्री सखलेचा मनासा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि पिछले चार-पांच महीनों में प्रदेश में स्वरोजगार मेलों के माध्यम से13 .50लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है उन्होंने कहा कि विदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम बन रही है इस योजना के तहत लाभ लेने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन होने से युवाओं को स्वरोजगार के लिए सहजता से ऋण उपलब्ध हो रहा है मंत्री सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले में चार से पांच नए औद्योगिक कलस्टर स्थापित किए जा रहे हैं इससे जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने बताया कि आईटी के क्षेत्र में प्रदेश में 40000 नए लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नीमच में नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया गया है नीमच में सीआरपीएफ में भी करोड़ों रुपए की लागत के विकास एवं निर्माण कार्य हुए हैं रेलवे स्टेशन पर भी सुविधाओं का विस्तार हुआ है सांसद ने कहा कि नीमच से चित्तौड़ तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी हुआ है उन्होंने कहा कि देश में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं इनमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र है जहां नीमच और मंदसौर दोनों स्थानों पर मेडिकल कालेज की सौगात मिली है कार्यक्रम को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया। मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध मारु ने अपनेअपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी ने दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि नीमच जिले की 1409 करोड़ लागत की हर घर नल जल योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है इस योजना से जिले के हर गांव में हर घर में स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा इसके साथ ही 1208 करोड रुपए की

गांधी सागर से उदवहन सिंचाई योजना भी प्रस्तावित है विधायक श्री मारू ने कहा कि मनासा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है और 100 बिस्तर का यह अस्पताल भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक नई सौगात है उन्होंने कहा कि मनासा क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए 30 -40 डोम बना रहे हैं और भविष्य में सभी ग्राम पंचायतों में यह डोम बनाए जाएंगे इससे ग्रामीण जनों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा मिलेगी प्रारंभ में विधायक अनिरुद्ध मारु व जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं तथा मनासा मंडी व्यापारियों ने अतिथियों का पुष्प हारो से आदमी स्वागत किया तथा साफा बांधकर सम्मान किया प्रारंभ में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कोविड केयर सेंटर के का लोकार्पण किया तथा अन्य विकास एवं निर्माण कार्यों का पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया व शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया कार्यक्रम का संचालन श्री अजय तिवारी ने किया तथा अंत में मंडी सचिव मनासा ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीमती मोनिका सोनी श्रीमती मीना जायसवाल जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी पत्रकार गण एवं मनासा क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post