Latest News

तारापुर पंचायत सचिव व सहायक सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास में पैसे की मांग आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत में लगाया ताला

Neemuch Headlines May 5, 2022, 9:40 pm Technology

जावद। जावद तहसील के गांव तारापुर में ग्रामीणजन एकत्रित होकर पंचायत पहुंचे वह पंचायत के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान ग्रामीण जनों ने गांव के सचिव व सहायक सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों से पैसे मांगने की बात कही व पैसे नहीं देने पर पात्र हितग्राहियों को अपात्र करने का ग्रामीणजनों ने सचिव व सहायक सचिव आरोप लगाया। दरसल ग्राम तारापुर में प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणजनों ने गांव के सचिव व सहायक सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास में पात्र हितग्राहियों से ₹35000 मांगे गए और पैसे नहीं देने पर पात्र हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणजनों ने आज पंचायत पर तालाबंदी कर दी व सचिव व सहायक सचिव मुर्दाबाद के नारे लगाए। गांव के सरपंच पवन सेन ने बताया कि पोर्टल द्वारा 148 में से 86 फार्म स्वीकृत हो चुके थे, जांच दल ने इसका सर्वे किया और इसमें से 50 नाम काट दिए लेकिन इन 50 नाम में कई पात्र लोगों के नाम भी कट गए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि हर गरीब को मकान मिले लेकिन पात्र लोगों के नाम काट दिए गए ग्रामीण जनों ने मुझे बताया कि इसको लेकर पैसे मांगे गए लेकिन इसको लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है पैसे नहीं मिलने पर नाम काटे गए हैं मैं इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराऊंगा, व ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और इस तालाबंदी में ग्रामीण जनों के साथ हूं हमारी सरकार गरीबों को लाभान्वित करने को तैयार है तो आपने किस आधार पर यह 50 नाम काटे हैं इसको लेकर सचिव व सहायक सचिव को जवाब देना पड़ेगा मैंने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को भी अवगत कराया है जिस पर उनका कहना है किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा और जो भी दोषी है उनका सख्त से सख्त कार्रवाई करवाऊंगा ।

Related Post