Latest News

चारधाम यात्रा के लिए नीमच से बसें हुई रवाना, धर्मयात्री 4 राज्यों मैं कई तीर्थ स्थलों के करेंगे दर्शन, विधायक परिहार ने यात्रियों को दी शुभकामनाये

Neemuch Headlines May 5, 2022, 4:44 pm Technology

नीमच। चारधाम यात्रा के लिए नीमच से करीब 250 यात्रि 7 बसों के माध्यम से स्थानीय दशहरा मैदान से रवाना हुए। यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए विधायक दिलीप परिहार ने यात्रियों का पुष्प माला पहना कर स्वागत भी किया, बता दे बाबा अमरनाथ टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से इस बार करीब 14 दिवसीय श्री बद्री केदार यात्रा ले जाई जा रही है जिसमें अधिकांश बसें एयर कंडीशनर है। बाबा अमरनाथ टूर यात्रा प्रभारी शिवम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा अमरनाथ टूर द्वारा क्षेत्र में विगत 12 वर्षो से न्यूनतम शुल्क में यात्रा कराई जाती है इसी कड़ी में आज चार धाम की यात्रा के लिए नीमच से करीब 250 यात्री रवाना हुई है इस यात्रा में पहली बार बसे उत्तराखंड राज्य के बाहर की गाड़ियां मंगवाई गई है जो श्री केदार नाथ मंदिर स्थल के यहां ऊपर तक पार्किंग स्थल तक जाएगी। यह यात्रा आज प्रारम्भ हुई जो करीब 14 दिन तक चलेगी यात्रा में राजस्थान श्री मेहंदीपुर बालाजी, उत्तर प्रदेश के मथुरा, श्री कृष्ण जन्म भूमि दर्शन, वृंदावन, बांके बिहारी जी, उत्तराखंड में हरिद्वार ऋषिकेश लक्ष्मण झूला राम झूला, यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, श्री केदारनाथ धाम, केदारनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन, श्री बद्रीनाथ धाम, में भारत सीमा के अंतिम गांव मांडा तक यात्री जाएंगे, लौटते समय राजस्थान के पुष्कर से होते हुए बस नीमच पहुंचेगी, 7 बसों में 250 यात्री सवार है ।

Related Post