Latest News

बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन, कलश स्थापना रविवार को होगी

विनोद पोरवाल May 5, 2022, 2:11 pm Technology

कुकडेश्वर। मनासा ब्लाक की ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक के गांव हामाखेड़ी में अति प्राचीन व चमत्कारी विशालकाय प्रतिमा श्री बालाजी मंदिर पर मंदिर जीर्णोद्धार के साथ ही ग्राम वासियों के जन सहयोग से मंदिर शिखर पर कलश व ध्वजा स्थापना का आयोजन तीन दिवसीय महोत्सव के साथ होगा । उक्त जानकारी गांव वासियों ने देते हुए बताया कि दिनांक 6 मई 2022 वैशाख सुदी पंचमी शुक्रवार को प्रातः 7:00 भव्य जलयात्रा प्रारंभ होकर गांव भम्रण कर मंदिर पहुंचेगी जहां पर गणपति स्थापना के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होकर सप्त कुंडीय यज्ञ में अग्नि प्रवेश की जाएगी ।इसी क्रम में रात्रि 8:00 बजे मंदिर प्रांगण पर भव्य भजन संध्या भी होगा दिनांक 7 मई 2022 वैशाख सुदी छट शनिवार को यज्ञ प्रारंभ होकर कलश अभिषेक पूजन व हवन होने के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे एवं रात्रि को 8:00 बजे भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। इसी क्रम में दिनांक 8 मई 2022 वैशाख सुदी सप्तमी रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:45 से मंदिर शिखर पर कलश स्थापना ध्वजारोहण एवं पूर्णाहुति के साथ ही महाआरती होगी तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन रखा गया। समस्त गांव वासियों ने नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में कलश स्थापना पूर्णाहुति महोत्सव में पधार कर धर्म लाभ लेवे।

Related Post