Latest News

मुस्लिम समाज ने ईद उल फितर की नमाज अदा की, मांगी अमन चैन की दुआ मांगी

हबीब राही May 4, 2022, 8:33 am Technology

जावद। देश प्रदेश एवं नीमच जिले में लगभग 2 वर्षों से कोई भी सामाजिक आयोजन भव्य रुप से नहीं हो रहे थे इस वर्ष कोरोना एवं लॉकडाउन नहीं होने की वजह से सभी धर्मों के आयोजन भव्य रुप से हुए। मुस्लिम समाज के रमजान माह के 30 रोजा पूरे होने पर ईद उल फितर का पर्व मनाया जाता है। आज मंगलवार को देश के साथ-साथ जावद में भी ईद उल फितर का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजनो ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की। सबसे पहले जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब के निवास से जुलूस पैदल मार्ग से होता हुआ ईदगाह पहुंचा। उज्जैन संभागीय काजी हिदायतुल्लाह खान भी जावद पहुंचे, उन्होंने भी जावद ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की। श्री खान ने ईद पर्व की बधाई दी। जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकील साहब के अस्वस्थ होने की वजह से उनके दामाद हाफिज नईम इकबाल साहब कोटा वालों ने जावद ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की एवं देश में अमन चैन बना रहे ऐसी दुआ की। समाजजनों ने दो साल बाद एक साथ मिलकर ईदगाह में नमाज पढ़ी। बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग खुश दिखाई दिए। यह एक ऐसा समय होता है जिसमें सभी मुस्लिम समाजजन एक स्थान पर एकत्रित होते हैं। जावद शहर काजी सैय्यद आकिल साहब की ओर से उनके पुत्र आदिल रज़ा, डॉक्टर रिज़वान रज़ा ने जावद एसडीएम राजेंद्रसिंह, एसडीओपी रामतिलक मालवीय, थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान, एसआई चन्द्रावत, एसआई गिरवाल, तहसीलदार को मिठाई वितरित कर ईद की शुभकामना दी। नगर में पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था को लेकर हाफिज नईम इकबाल ओर सैय्यद आदिल रज़ा ने प्रशासन को धन्यवाद दिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post