Latest News

भगवान श्री परशुराम के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, सकल ब्राम्हण समाज ने की महाआरती

NEEMUCH HEADLINES May 3, 2022, 7:20 pm Technology

जावद। मंगलवार अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सकल ब्राह्मण समाज ने नगर के अतिप्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर पर महाआरती की।

भगवान लक्ष्मीनाथ व परशुराम भगवान की आरती सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई। जिसमे सकल ब्राम्हण समाजजनो ने भाग लिया। आरती मे भगवान परशुराम के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

8 मई को निकलेगी वाहन रेली :-

8 मई रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सुबह वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली आनंदधाम मंदिर से प्रारंभ होगी जो बस स्टेण्ड, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, बोहरा गली, खातीवाड़ा, जोगणिया माता चौराहा होते लक्ष्मीनाथ मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर महाआरती होगी। आरती पश्चात सकल ब्राम्हण समाज का सहभोज होगा।

घर-घर जाकर दे रहे है आमंत्रण :-

भगवान परशुराम के जयकारे लगाते युवाओं की टीम नगर के वार्डों में भ्रमण कर लोगों को आमंत्रण देकर वाहन रेली एवं आयोजन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह आत्मीय स्वागत कर शोभायात्रा में शामिल होने का भरोसा दिया जा रहा है। भगवान परशुराम जन्मोत्सव परिवार द्वारा जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

Related Post