नई शिक्षा नीति 2020 के प्रचार हेतु जीरन कॉलेज की टीम द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” की शुरुआत

विकास सुथार May 2, 2022, 3:58 pm Technology

जीरन। सत्र 2022-23 मे महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु प्रेरित करने, शासन की विभिन्न योजनाओ के प्रचार-प्रसार तथा नई शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रसार हेतु आज जीरन कॉलेज की टीम द्वारा प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ दीपा कुमावत के निर्देशन मे जीरन नगर के 12 वीं मे उत्तीर्ण विद्यार्थियो से डोर-टू-डोर संपर्क अभियान की शुरुआत की गयी|

महाविद्यालय की टीम एवं प्राचार्य ने अभियान की शुरुआत जीरन के पाटीदार मोहल्ला, लोहरिया नगर, जरिरिया मंदिर तथा बस स्टेण्ड के आसपास के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संपर्क कर पेम्फ़लेट वितरित किए एवं महाविद्यालय मे संचालित संकाय/ विषयों एवं नई शिक्षा नीति संबंधी जानकारियां साझा कर महाविद्यालय मे प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विभाग की पुस्तिका “नई शिक्षा- नई उड़ान” भी 12 वीं मे उत्तीर्ण विद्यार्थियो से साझा की| टीम मे प्रो॰ दिनेश सैनी, प्रो॰ आशीष हंसवाल, प्रो॰ बाला शर्मा, प्रो॰ बघेल, प्रो॰ उन्नति कौशल, प्रो॰ कृष्णा सौलंकी, प्रो॰ शीतल सौलंकी आदि ने टीम वर्क के रूप मे कार्य कर विभिन्न मोहल्लों मे विद्यार्थियो एवं अभिभावकों से संपर्क किया।

आगामी दिनों मे महाविद्यालय की टीम द्वारा जीरन क्षेत्र से लगे गांवो हरवार, फोफलिया, अरनिया बोरना, कुचरोद, अघोरिया, तालखेड़ा, दलपतपुरा, बमोरा, पिरना, उगरान एवं चीताखेड़ा आदि मे डोर-टू-डोर 12 वीं मे उत्तीर्ण विद्यार्थियो एवं अभिभावकों से जीरन महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु “कॉलेज चलो अभियान” के तहत संपर्क अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Post